लोगों ने चंडीगढ़ व मोहाली प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
सडक़ बंद कर लगाया जाम, लोगो ने दी बडे आंदोलन की चेतावनी
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 5 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली जिले के गांव झामपुर, तीड़ा व त्यूड़ के लोगों ने चंडीगढ़ व मोहाली प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सडक़ बंद कर जाम लगा दिया। भडके लोगो ने प्रशासन को कडी चेतावनी देते हुए कहा अगर एक सप्ताह में रास्ता नहीं खोला गया तो इसके बाद और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना है कि यह रास्ता 40 साल से खुला है और अब इसके बंद होने से 33 गांव प्रभावित हो रहे हैं।
यह प्रदर्शन चंडीगढ़ व मोहाली के बीच कच्चे तौर पर बनाया गया रास्ता बंद करने को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अगर गांव झामपुर, तीड़ा व त्यूड़ के लोगों को चंडीगढ़ जाना हो तो इस रास्ते से वह 15 मिनट में चंडीगढ़ पहुंच जाते हैं लेकिन अब उन्हें 3 किलोमीटर का सफर तय करके मोहाली की ओर से घूमकर जाना पड़ता है। उनका आरोप है कि इस रास्ते को कंक्रीट डालकर बंद कर दिया गया है। आज करीब दो घंटे गांव वालों ने जाम लगाकर रखा। ऐसे में लंबा जाम लग गया और पुलिस प्रशासन ने आकर स्थिति को संभाला। रास्ते को जल्द खुलवाने के आश्वासन के बाद गांव वाले शांत हुए।