लोकसभा सांसद कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला का हुआ तबादला
इस जगह पर तुरंत ज्वाइन करने का हुआ आदेश
चंडीगढ 3 जुलाई (विश्ववार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है। कुलविंदर कौर का तबादला चंडीगढ़ से बेंगलुरु कर दिया गया है. साथ ही उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान को लेकर सीआईएसएफ की महिला जवान कंगना रनौत से नाराज थीं. जिसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद उनकी सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
इस मामले में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह कार्रवाई IPC की धारा 323 (मारपीट) और 341 (रास्ता रोकना) के तहत की है। लेकिन किसान संगठनों ने इसका विरोध किया। कांस्टेबल भाजपा नेता अभिनेत्री कंगना रनौत से इसलिए चिढ़ गई, क्योंकि कंगना ने किसानों के विरोध प्रदर्शन की एक तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा कि तस्वीर में दिख रही महिला बिलकिस बानो जैसी है और इस तरह की महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए 100 रुपए प्रतिदिन पर उपलब्ध हैं।
कंगना ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह बुजुर्ग महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मां है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कंगना ने कांस्टेबल कुलविंदर से कहा कि वह एमपी हैं। जवाब में कुलविंदर ने कहा कि वह जानती हैं। इसी बीच दोनों के बीच बहस हो गई और कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।