लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
केसी वेणुगोपाल ने की घोषणा, बैठक में लगी मोहर
चंडीगढ़, 26 जून (विश्ववार्ता) राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे। इंडिया गठबंधन की देर रात हुई अहम बैठक मे यह फैसला लिया गयारू। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि विचार करेंगे
उधर, संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक कुल 535 सदस्यों ने लोकसभा की सदस्यता ली। 7 सांसद शपथ नहीं ले सके। इनमें ञ्जरूष्ट के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, शेख नुरुल इस्लाम, सपा के अफजल अंसारी, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, निर्दलीय अमृतपाल सिंह और शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद शामिल हैं। अमृतपाल और राशिद फिलहाल जेल में हैं।
इस बीच राहुल गांधी संसद के पहले सत्र में सरकार पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस नेता ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया। कहा, ‘विपक्ष प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।’
राहुल गांधी ने सत्र के पहले दिन दस मुद्दे गिनाए थे, जिनमें राजग सरकार पहले 15 दिनों में विफल रही। ये मुद्दे थे- भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी निरस्त, यूजीसी नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट, लू में इंतजाम न होने से मौतें।