लोकसभा चुनाव-2024 राहुल गांधी कल आएंगे पंजाब
चुनावी रैलियों का करेंगे आगाज
चंडीगढ, 24 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 मे अंतिम चरण के मतदान के लिए पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गर्माना शुरू हो गई है। भीषण गर्मी के बीच पंजाब में अब चुनावी पारा चढऩे लगा है। जहां दो दिन के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी प्रचार कर रहे है तो वही कांग्रेस के दिग्गज नेता भी कल यानी शनिवार से सक्रिय हो जाएंगे। इनका आगाज अमृतसर से होगा। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी रैलियों का आगाज 25 मई को अमृतसर से करेंगे। इसके अलावा 29 मई लोकसभा हलका पटियाला और लुधियाना में रैली आयोजित करने की तैयारी चल रही हैं। जबकि 26 मई को प्रियंका गांधी की रैलियां शुरू होंगी। इस दौरान श्री फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में रैली करेगी।
इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान खड़गे का दौरा अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसके अलावा सचिन पायलट व अन्य स्टार कैंपेनर राज्य में सक्रिय है। आज वह बलाचौर और रूपनगर हलके में विजय इंद्र सिंगाला के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक बठिंडा में किसी बड़े नेता की कांग्रेस ने रैली तय नहीं है।