लोकसभा चुनाव-2024, पंजाब मे दल बदली का दौर जारी
इस पूर्व डिप्टी मेयर ने थामा इस पार्टी का दामन
चंडीगढ, 8 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गर्माई हुई है और लगातार दल बदली का दौर जारी है। इसी बीच पंजाब मे आप पार्टी के पूर्व डिप्टी मेयर को लेकर खबर सामने आ रही है कि पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जौली ने आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी मे शामिल हो गये है।
भाजपा के सहप्रभारी नरेंद्र रैना ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है। जानकारी मिली है कि पूर्व डिप्टी मेयर जौली के साथ-साथ कांग्रेसी नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की है।
भाजपा में एंट्री करते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले से ही भाजपा के साथ थे लेकिन कुछ कारणों से पार्टी से अलग हो गए थे। उधर सहप्रभारी रैना ने कहा कि अविनाश जौली के वापिस भाजपा आने ्से अमृतसर में पार्टी मजबूत हो गई है। पूर्व डिप्टी मेयर जौली ने कहा कि वह घर वापसी करने के बाद बहुत खुश हैं। बता दें कि अविनाश जौली पश्चिमी विधानसभा में पार्षद रह चुके हैं। पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश जौली के भाजपा ज्वाइन करने के बाद आप को बड़ा झटका लगा है।
Sh Avinash Jolly ex deputy mayor along with hundreds of supporters joined BJP at Amritsar, Punjab
@BJP4India pic.twitter.com/SvrFJ0jlUi— Dr Narinder Singh (Modi Ka Parivar) (@iNarinderRaina) May 7, 2024