लोकसभा चुनाव-2024 पंजाब में 3 और सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का हुआ ऐलान
जानें किन्हें मिली टिकट
चंडीगढ, 9 मई (विश्ववार्ता):लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 3 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा, फिरोजपुर सीट से राणा गुरमीत सिंह सोढी और संगरूर सीट से अरविंद खन्ना को चुनावी मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने 19वीं लिस्ट जारी करते हुए पंजाब की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. भाजपा ने अधिकतर क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.भाजपा अपने सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिरोमणि अकाली दल के साथ अपने संबंध टूट जाने के बाद राज्य में कई दशकों में पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
राणा गुरमीत सिंह सोढी ने 2022 में फिरोजपुर से विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था लेकिन वह बुरी तरह से हार गए। वह कांग्रेस की ओर से फिरोजपुर के अधीन आती गुरु हरसहाय सीट विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। पार्टी काडर के लिए एक उम्मीद डॉ. सुभाष शर्मा ने जगाई है। भाजपा ने अपने 12 में से दस उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से आए लोगों को टिकट दी है।
सुभाष शर्मा जो मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले हैं पिछले कई सालों से मोहाली में रह रहे हैं। मोहाली श्री आनंदपुर साहिब सीट का हिस्सा है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा में आए हैं और पिछले लंबे समय से पार्टी के अहम पदों पर सक्रिय हैं। इस समय भी वह उपाध्यक्ष हैं।
श्री आनंदपुर साहिब अब हिंदू सीट के रूप में उभर रही है इसलिए पार्टी ने सुभाष शर्मा को
उतारकर यह दांव खेला है। संगरूर सीट पर भी एक हिंदू उम्मीदवार को उतारकर पार्टी ने इस वर्ग के वोट पर नजर गड़ा दी है। संगरूर सीट के अधीन आने वाली मंडियों में हिंदू वर्ग अच्छी खासी गिनती में है। अरविंद खन्ना, संगरूर सीट के अधीन आती धूरी सीट से विधायक भी रह चुके हैं । उनके आने से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन गया है।