इस वक्त की बडी खबर
लोकसभा चुनाव-2024 दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुलाई पंजाब के आप विधायकों की अहम बैठक
आप की स्टार प्रचारक बनीं सुनीता केजरीवाल, लोकसभा चुनाव में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ, 17 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी तैयारियों पूरे स्तर पर खींच दी है जिस कारण कार्यकर्ताओं जोश देखा जा रहा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल चले जाने के बाद अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पूरी तरह से राजनीति मे एक्टिव हो गई है। अब खबर सामने आ रही है कि सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के ‘आप’ कैंडिडेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 4 बजे होगी। जानकारी के अनुसार इस बैठक में विधायक और हल्का इंचार्ज भी शामिल होंगे। खबर मिली है कि इस मीटिंग में शामिल होने के लिए ‘आप’ के लुधियाना से उम्मीदवार विधायक अशोक पराशर पप्पी लुधियाना के विधायकों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने गत दिन अपने पंजाब के उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी सूची जारी की थी। आपको बता दें कि आप ने पंजाब में 13 सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के लिए बतां दे कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा की है। हालांकि कुछ नाम ऐसे हैं जो काफी हैरान कर देने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर सीएम केजरीवाल का नाम है तो दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम हैं। स्टार प्रचारकों की लिस्ट आने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार लोकसभा चुनाव में सुनीता केजरीवाल बड़ी जिम्मेदारी निभा सकती हैं। ऐसे में अब लिस्ट आने पर साफ हो गया है कि वो आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में प्रचार करेंगी। बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।