लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब मे पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश
चंडीगढ, 18 मई (विश्ववार्ता): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला आई.पी.सी की अगुवाई में जिला प्रमुखों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस लुधियाना रेंज, सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना, जगराओ, एसबीएस नगर, डिप्टी कमिश्नर पुलिस देहाती कम शहरी व अन्य अधिकारी शामिल हुए ।
जानकारी के अनुसार डी.जी.पी लॉ एंड आर्डर की तरफ से लोकसभा चुनावों 2024 को शान्तिमय ढंग से करवाने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने व उम्मीदिवारों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ,आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले लोगों, अपराधिक तत्वों पर सख्त नजर रखने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पैरा मिलट्री फोर्स की सहायत से अधिक से अधिक नाकाबंदी, दिन व रात को गश्त करने, हथियारों के लाइसेंस जमा करवाने, अधिकारियों की गाडिय़ों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व विडियो कैमरा लगवाने संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।
पंजाब लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 2024: पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में होगा, सातवें और अंतिम चरण (1 जून) में गुरुदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला।
पिछले चुनाव का विवरण:
अतीत में, पंजाब में 13 लोकसभा सीटें और 117 विधानसभा क्षेत्र शामिल थे। पंजाब के निर्वाचन क्षेत्रों में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला शामिल हैं। 2019 में, पंजाब में 19 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ, जो सात चरणों वाले राष्ट्रीय चुनाव की परिणति थी। चरणबद्ध मतदान के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए।