लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब सभी पार्टियां लगी जोर अजमाइस मे
आज उम्मीदवारों का ऐलान कर सकता है शिरोमणि अकाली दल
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 मे अब गिनती के दिन बाकि है और सभी पार्टियां मैदान मे उतर गई है और सियासी दाव पेंच लगाना शुरू कर दिया है। वही पार्टियां अपने उम्मीदवार लगातार घोषित कर रही है। वही बताया जा रहा है कि : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शिरोमणि अकाली दल बैसाखी के दिन अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरसिमरत कौर बादल को एक बार फिर बठिंडा सीट से उतारा जा सकता है। वह वहां से लगातार तीन बार से जीत चुकी हैं, उन्हें बठिंडा सीट से ही उतारा जा सकता है जो कि लगभग पहले से ही तय था।
वहीं श्री आनंदपुर साहिब की सीट से पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा को टिकट मिल सकती है। पटियाला से एन.के. शर्मा को टिकट मिलने की संभावना है जबकि अमृतसर से पूर्व मंत्री अनिल जोशी के नाम पर मुहर लगना लगभग तय है। वहीं, होशियारपुर से डॉ. लखबीर सिंह शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हो सकते हैं।