लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चंडीगढ मे मतदाताओं को किया जागरूक
चंडीगढ, 28 मई (विश्ववार्ता) चंडीगढ़: मतदाता शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल में, चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम (सीटीयू) ने आज अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी-43) में “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आगामी लोकसभा 2024 के आम चुनावों से पहले नागरिकों को शिक्षित करने और उन्हें शामिल करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा था। “नुक्कड़ नाटक” का विषय प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने और सूचित और नैतिक तरीके से अपना वोट डालने के लिए जागरूक, सक्षम और सशक्त बनाने पर केंद्रित था।
इसका प्राथमिक उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की सार्वभौमिक और प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस प्रदर्शन ने यात्रियों के एक बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित किया, मतदान के महत्व, चुनावी प्रक्रिया को समझने और व्यक्तिगत वोट की शक्ति को पहचानने के बारे में महत्वपूर्ण संदेश प्रभावी ढंग से दिए। इस अवसर पर परिवहन निदेशक एवं एईआरओ, एचसीएस सुश्री ईशा कंबोज तथा सीटीयू के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।