लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी
यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा
चंडीगढ, 3 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने चर्चित लोकसभा सीट रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके अलावा सबसे चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया गया है। 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप है और कोर्ट में उनपर केस चल रहा है।
हालांकि, बृजभूषण सिंह टिकट न कटने को लेकर कई बार अपने दबदबे की बात कह चुके थे। बृजभूषण सिंह का कहना था कि, उनका टिकट कोई नहीं काट सकता। वहीं बीजेपी ने बीच का रास्ता निकालते हुए बृजभूषण सिंह का टिकाट भी काट दिया और उन्हें पूरी तरह साधने की कोशिश भी की। बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह को टिकट मिलने की चर्चा सुबह से ही चल रही थी। बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी था। इससे पहले करण भूषण सिंह और बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें करण भूषण सिंह के नारे लग रहे थे और वह बृजभूषण सिंह के पैर छूटे हुए देखे जा रहे थे।