लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की सूचि,देखें सभी के नाम
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी।कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने आंध्र प्रदेश की नौ और झारखंड की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने यहां से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
जारी कांग्रेस की इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।पार्टी ने आंध्र प्रदेश से 9 और झारखंड से 1 उम्मीदवार की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर उम्मीदवार को बदला है. कांग्रेस ने भारी विरोध के बाद गोड्डा संसदीय़ क्षेत्र से दीपिका सिंह पांडे की जगह प्रदीप यादव को टिकट दिया है. वहीं, रांची सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को प्रत्याशी बनाया है।
भारतीय जनतका पार्टी ने गोड्डा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद निशिकांत दूबे को फिर से मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस ने महागामा विधानसभा की विधायक दीपिका पांडे सिंह को उम्मीदवार बनाया, लेकिन गोड्डा और देवघर में दीपिका पांडे सिंह की उम्मीदवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने जमकर कर विरोध किया और गोड्डा से प्रत्याशी बदलने की मांग की. आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने इस सीट पर प्रत्याशी बदलना पड़ा. कांग्रेस ने यहां से पोरैया हाट से विधायक प्रदीप यादव को टिकट दिया है.
पार्टी ने आंध्र प्रदेश की विजयनगरम सीट से बोब्बिली श्रीनु, अमलापुरम (एससी) संसदीय क्षेत्र से जंगा गौथम, श्रीकाकुलम संसदीय सीट से पेदादा परमेशवर राव, विजयवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से वल्लुरु भार्गव, और मछलीपट्टन से गोलू कृष्णा को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस हाईकमान ने ओंगोल लोकसभा सीट से एडा सुधाकर रेड्डी, नांदयाल सीट से जंगीति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वज्जला, हिन्दुपुर से समद शाहीन पर भरोसा जताया है.
आंध्र प्रदेश की 42 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने पहले ही छह सीटों पर सूची जारी की थी. जबकि पार्टी इस महीने की शुरुआत में झारखंड की 14 लोकसभी सीटों में से कुछ सीटों पर इंडिया गठबंधन के तहत लिस्ट जारी की थी. बता दें कि देश की कुल 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे. वहीं, 102 सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है.