लोकसभा चुनाव-2024, इस तारिख को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे है चंडीगढ
चंडीगढ, 7 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर देश की राजनीति पूरी तरह से गर्मागई है और दो चरणों की वोटिंग के बाद आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है और सभी पार्टियों मैदान मे उतर गई है इसी बीच बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में 10 मई को भाजपा एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। 10 मई को ही भाजपा के प्रत्याशी संजय टंडन की तरफ से अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसके बाद सेक्टर 27 के रामलीला ग्राउंड में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह 2024 के लोकसभा चुनाव की पहली बड़ी जनसभा होगी।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ सीट से मनीष तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब इंडी गंठबंधन के सहयोगी दल और उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (ने समर्थन का एलान किया है।
इस संबंध में पंजाब एसपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव के नाम राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर ने एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं के लिए औपचारिक तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश के बाद सभी मनीष तिवारी और इंडी गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करें। मनीष फिलहाल आनंदपुर साहिब से सांसद हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के संजय टंडन से है।
कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी की जीत और हार शहर में गठबंधन का भविष्य तय करेगा। वहीं अगले साल होने वाले मेयर चुनाव में दोनों दलों की साझ को भी तय करेगा। इस साल आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्षदों के समर्थन से ही मेयर चुनाव जीत पाई थी। आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह प्रयास है कि तिवारी चुनाव जीते, ताकि अगले साल भी वह अपना मेयर बनवाने में कामयाब हो। अगले साल मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित है।