लोकसभा चुनाव -2024 आज नामांकन दाखिल करने का दूसरा आखिरी दिन
पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने दाखिल किया नामांकन पत्र
चंडीगढ़, 13 मई (विश्ववार्ता) पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के सिर्फ 2 दिन बचे हैं। 7 मई से लेकर अभी तक 143 उम्मीदवारों की ओर से 163 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज पटियाला सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर नामांकन दाखिल किया है।
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए नामांकन जोरों पर है। आज नामांकन दाखिल करने का दूसरा आखिरी दिन है। पंजाब में आखिरी चरण में मतदान होगा। पंजाब में अब तक 143 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आज भी विभिन्न पार्टियों के प्रमुख उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पटियाला में ऐतिहासिक बुर्ज बाबा अला सिंह जी पर मत्था टेका। पटियाला से बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। नामांकन दाखिल करते समय बेटे रनिंदर सिंह और बेटी जय इंदर कौर भी साथ मौजूद थे।
बता दें, लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के आखिरी दौर की तैयारी पूरी हो गई है। मंगलवार तक पर्चा भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भाजपा प्रत्याशी पूरी तरह से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे। यह जानकारी पंजाब बीजेपी के महासचिव राकेश राठौड़ ने दी।आज सोमवार को होशियारपुर से प्रत्याशी अनिता सोम प्रकाश केंद्रीय मंत्री गजिंदर सिंह शेखावत और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में पर्चा दाखिल करेंगी। श्री फतेहगढ़ साहिब से भाजपा प्रत्याशी गेजा राम वाल्मिकी सोमवार को खुद पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता प्रेम चंद भटसाल और केंद्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी समेत अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे। होशियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनिता सोमप्रकाश, बठिंडा से अकाली दल प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, गुरदासपुर से दलजीत चीमा, गुरदासपुर से आप प्रत्याशी शेरी कलसी, अमृतसर से कुलदीप धालीवाल, पटियाला से बलबीर सिंह भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पंजाब में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। कई बड़े प्रत्याशी इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।
वहीं प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जालंधर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू का नामांकन दाखिल कराने के लिए जालंधर पहुंचेंगे। साथ ही हरपाल चीमा पवन कुमान टीनू के पक्ष में रैली भी संबोधित करेंगे।