लोकसभा चुनाव-2024 आज दूसरे चरण का प्रचार थम जायेगा
13 राज्यों की कुल इतनी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को होगा मतदान
पढिये राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
चंडीगढ, 24 अप्रैल (विश्ववार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से थम जाएगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीट में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
। बाहरी मतदाताओं को क्षेत्र छोड़ना होगा। धर्मशाला, होटल और लाज की जांच की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ की दूसरे चरण में शामिल महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज धमतरी के श्यामतराई में कांकेर के बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग और महासमुंद की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि राजनांदगांव में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के पूर्व सांसद संतोष पांडेय से होगा।
दूसरे चरण में वायनाड से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल मैदान में हैं। तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर से है। जम्मू लोकसभा सीट से भाजपा के जुगल किशोर का मुकाबला कांग्रेस के रमन भल्ला से है, यहां गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने जीएम सरुरी को चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय करने का प्रयास किया है। यहां पर कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।