लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में दल-बदल का दौर जारी
पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू ने थामा बीजेपी का दामन
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में दल-बदल का दौर जारी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू आईएएस अधिकारी परमपाल कौर मलूका भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रामपुरा फूल के मलूका गांव में रहने वाले मलूका परिवार की समाज में अच्छी पकड़ है। परमपाल कौर के बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की संभावना है।
लोक सभा चुनाव में बठिंडा सीट शिअद, आप, कांग्रेस के अलावा भाजपा के लिए भी अब नाक का सवाल बन चुकी है। शिअद की तरफ से अभी तक हरसिमरत कौर बादल का नाम चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि सुखबीर बादल एवं बिक्रम मजीठिया नहीं चाहते कि इस बार बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर को चुनाव मैदान में उतारा जाए, लेकिन हरसिमरत खुद बठिंडा सीट से ही चुनाव लडऩे पर अड़ी हैं।