लाल सागर के पास हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू
अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कामरान द्वीप को बनाया निशाना
चंडीगढ, 18 जून (विश्वकप): अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने सोमवार को लाल सागर के पास हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। फरवरी की शुरुआत में हूती ठिकानों पर हवाई हमले शुरू होने के बाद से यह पहली बार है जब अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कामरान द्वीप को निशाना बनाया है। सेना ने यमन के होदेइदाह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग छह और कामरान द्वीप पर लगभग चार हवाई हमले किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी है कि यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार का मानना है कि हूती लड़ाकों ने कामरान द्वीप और पोर्ट सालिफ़ का इस्तेमाल नमक की खदानों में मिसाइलों और ड्रोन के भंडार को छिपाने के लिए किया था, जिसके बाद हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में हमले शुरू कर दिए।
ती लड़ाकों ने नमक की खदानों में मिसाइलों और ड्रोन भंडार को छिपाने के लिए कामरान द्वीप और पोर्ट सालिफ का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में हमले शुरू किए थे। अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन और अन्य नौसेनाओं के प्रतिशोध के बावजूद, पिछले कुछ महीनों में हूतियों ने दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग लेन में से एक में व्यवसायिक जहाजों पर हमलों के अपने अभियान को तेज कर दिया है।