लालू यादव के केंद्र की मोदी सरकार को लेकर किया बडे दावे से राजनीति मे आया भूचाल
कहा इस महीने तक गिर सकती है मोदी सरकार
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मौजूदा मोदी सरकार को लेकर बडा दावा किया है कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘कमजोर’ है और एक महीने के भीतर ‘गिर’ सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। लालू यादव के अनुसार-मोदी की सरकार इसी साल अगस्त के बाद गिर जाएगी। जबकि तेजस्वी ने कहा कि मोदी अपना यह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। वे दोनों 28 वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार गिरने का दावा किया। राजद के 28 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘मोदी सरकार कमजोर है। यह कभी भी गिर सकती है। यह अगस्त में गिर सकती है।” इस दौरान लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह करते हुए कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में राजद ने पांच साल पहले की तुलना में अपनी सीटों की संख्या और वोट प्रतिशत में सुधार किया है।
प्रसाद ने कहा, ‘‘हम काफी समय से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रहे हैं। कई अन्य पार्टियों के विपरीत हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया।” उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अधिकतर नेता भाजपा के एक कार्यक्रम में थे, जहां बिहार से नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित किया जा रहा था।
प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो पर ‘मतिभ्रम’ का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देख रहे हैं। राय ने कहा, ‘‘लोगों ने मोदी को वोट दिया है, जो अब रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में हैं। उनके नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में, बिहार में राजग विपक्ष को हराना जारी रखेगा।” लोकसभा चुनावों में भाजपा बहुमत से चूक गई और उसने जद(यू) जैसे सहयोगी दलों की मदद से केंद्र में नयी सरकार का गठन किया गया।