लगातार भीषण गर्मी के चलते पंजाब और हरियाणा मे आज से स्कूलों का समय बदला
पढिये किस समय से आज लगेगा स्कूल और किस समय होगी छुट्टी
चंडीगढ, 20 मई (विश्ववार्ता) भीषण गर्मी के चलते उत्तर भारत मे जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया हैै जिसके चलते पंजाब और हरियाणा मे स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। आज सेे प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7 से लेकर दोपहर 12 बजे तक लगेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं, जो 31 मई तक के लिए प्रभाव में रहेंगे। सभी स्कूलों को सख्ती से इसकी पालना करनी होगी।
अबोहर के सरकारी अस्पताल में हीट वेव वार्ड बनाया
भीषण गर्मी को देखते हुए सिविल सर्जन के आदेश पर अबोहर के सरकारी अस्पताल में हीट वेव वार्ड स्थापित किया गया है ताकि गर्मी से प्रभावित मरीजों का यहां उपचार हो सके। अस्पताल की सीएमओ डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि 5 बैड का वार्ड बनाया गया है। इसमें गर्मी से बचाव के लिए सभी प्रकार के उपकरण एवं दवाएं रखी गई हैं। अबोहर में शनिवार को पारा 44 के पार रहा।
पांच दिन लू की चपेट में रहेगा हरियाणा
अगले पांच दिन हरियाणा तपेगा। लू के साथ ही पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। अगले एक-दो दिनों में पारे में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने इस संबंध में अलग अलग जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूं तो इसका प्रदेशभर में असर रहेगा, लेकिन दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी समेत अन्य जिलों में गरमी पीक पर होगी।
21 मई तक चलेगी लू
हरियाणा में मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि 17 से 21 मई तक लू चलेगी और गर्मी बढ़ेगी। आशंका है कि पारा 47 डिग्री को भी पार कर सकता है। प्रदेश में कुछ हिस्सों में पारा 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आगामी पांच दिनों में उत्तर हरियाणा के जिलों में पारा 42 से 44 डिग्री और दक्षिण हरियाणा के जिलों में 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम विशेषज्ञ डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि अब धीरे धीरे गर्मी का पीक आएगा। आगामी पांचों दिनों तक लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा
खूब पानी पीएं, ढीले कपड़े पहनें
गर्मी से बचने के लिए हिदायतें भी जारी की गई हैं। सुबह 10 से 4 बजे तक जब तक बहुत जरूरी न हो, तेज धूप में बाहर निकलने से मना किया है। साथ ही खूब पानी पीने की सलाह दी गई है। इसके अलावा हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने और सिर को कपड़े व टोपी से ढंकने को कहा है।