रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गत चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का महामुकाबला
एक बार जान लीजिए दोनों टीमों का प्लेऑफ समीकरण
चंडीगढ, 18 मई (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला लीग स्टेज का सबसे अहम मुकाबला है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला इस मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के करीब हैं। नॉकआउट में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं और अब आखिरी और चौथे स्थान के लिए सीएसके तथा आरसीबी में ही टक्कर है। यह इस सीजन का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला बन गया है, लेकिन इस मैच में बारिश होने की संभावना है और अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो इससे मैच का रोमांच फीखा पड़ जाएगा।
इस मुकाबले में फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी क्योंकि विराट कोहली का 18 मई से खास नाता है. बेंगलुरु ने 18 मई को चार मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैचों में टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. ऐसे में बेंगलुरु के फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली इस मैच में एक बार फिर बड़ी पारी खेलकर बेंगलुरु को प्लेऑफ का टिकट दिलाए. वहीं इस मैच में विराट कोहली की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर भी होंगी.
चेन्नई और आरसीबी के मैच में अगर बारिश होती है और कटऑफ टाइम तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका तो आरसीबी को नुकसान झेलना पड़ेगा और सीएसके की टीम प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। सीएसके की टीम फिलहाल 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु की टीम 13 मैचों के बाद छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। अगर मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के एक-एक अंक मिलेंगे, ऐसे में सीएसके 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी, जबकि आरसीबी 13 अंक लेकर दौड़ से बाहर हो जाएगी।