रेल मे सफर करने वाले यात्रीगण जरा ध्यान दें,पंजाब मेल के समय में हुई तब्दीली
चंडीगढ, 13 अगस्त (विश्ववार्ता) रेल मे सफर करने वाले यात्रीगणो के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है कि फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से रात 9:45 पर चलने वाली पंजाब मेल ट्रेन संख्या 12138 9:55 पर फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी पहले फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी का समय 9.45 हुआ करता था लेकिन अब इस गाड़ी के समय में 10 मिनट की तब्दीली की गई है। फरीदकोट रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन अब 10.22 कोटकपूरा से 10:39 गैंगसर बाय 10:55 बठिंडा से 11:55 से रवाना होगी जबकि वापसी में मुंबई से फिरोजपुर आने वाली यह ट्रेन संख्या 12137 बठिंडा 2:55 पर पहुंचेगी। वहीं गुनियाना का समय अब 3.09 जैतो से 3:24 कोटकपूरा 3:40 फरीदकोट 3 बज कर 37 मिनट तथा फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 4.55 मिनट तय किया गया है ।
रेलवे की ओर से बठिंडा और मुंबई के बीच इस गाड़ी का कोई समय तब्दील नहीं किया गया है। इस गाड़ी के अलावा फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13308 का समय भी तब्दील किया गया है। फिरोजपुर से शाम 4:15 चलने वाली या ट्रेन अब 4:25 पर रवाना होगी जबकि मक्खू 5:00 बजे लोहिया से 5:25 शाहकोट से 5:48 नकोदर से 6 बजकर, 6 मिनट नूर महल से 6:24 बिलगा से 6:37 फ्लोर से 7:08 तथा लुधियाना से 7:50 पर रवाना की जाएगी। इस गाड़ी के स्टॉपेज में करीब 2 मिनट का बदलाव किया गया है। वहीं लुधियाना से धनबाद के बीच इस गाड़ी के समय में कोई तब्दीली नहीं की गई है।