राहुल गांधी का इस लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर
बने रहेंगे रायबरेली के सांसद
चंडीगढ, 19 जून (विश्वकप) कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा मंजूर हो गया है। राहुल अब रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक बैठक करने के बाद यह फैसला लिया था कि राहुल वायनाड की सीट छोड़ेंगे। वायनाड से अब प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की है।
अगर प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतती हैं तो गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में होंगे. राज्यसभा में सोनिया गांधी और लोकसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से जीती हुई दो सीटों में से एक से इस्तीफा देने के बाद अब लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 98 हो गई है. वायनाड सीट 18वीं लोकसभा में उपचुनाव वाली पहली सीट होगी। इस लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाती नजर आ रही है. पार्टी के यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से छह सीटों पर उनके उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट गांधी परिवार के गढ़ों में से एक है, जिसका लंबे समय तक प्रतिनिधित्व राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने किया था. गांधी परिवार ने अब तक रायबरेली में हुए 20 लोकसभा चुनावों में से 17 में जीत हासिल कर चुका है। राहुल ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार 30 वोटों से तो वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार 422 वोटों से हराया।