राहुल गांधी इस सीट से देंगे इस्तीफा
राजनीति में होगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एंट्री, यहां से लड़ेंगी चुनाव ?
पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगी प्रियंका गांधी
चंडीगढ, 18 जून (विश्वकप): कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वो इन दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। ये पहला मौका होगा जब प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतरेंगी। हालांकि लोकसभा चुनावों से पहले चर्चा चल रही थी कि वो रायबरेली सीट से अपनी मां सोनिया गांधी की जगह चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन पार्टी ने इस सीट से राहुल गांधी को टिकट दिया।
पांरपरिक रायबरेली लोकसभा सीट को राहुल गांधी ने अपने पास रखा
गौरतलब है केरल के वायनाड सीट और उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पारंपरिक रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने चुनाव जीतकर सांसद चुने गए थे. राहुल गांधी ने वायनाड की जगह रायबरेली सीट को अपने पास रखा है. अब उपचुनाव में वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को उतारने का फैसला किया है।
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को लड़ाने के चल रही थी कवायद
कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी से चुनाव लडऩे की चर्चा चल रही थी, लेकिन वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री के विरूद्ध नहीं उतारा गया. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के विरूद्ध उन्हें नहीं खड़ा करके पछताती भी नजर आई।
नतीजों के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि प्रियंका चुनाव लड़ती तो जीत जातीं
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद जारी एक बयान में कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ जाती तो चुनाव जीत जाती. राहुल गांधी यह इसलिए कह रहे थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध ्प्रियंका गांधी लड़ जाती तो चुनाव जीत जाती.
पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में लड़े कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने दी कड़ी टक्कर
राहुल गांधी के मुताबिक अगर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जाती तो वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव जीतने में मुश्किल हो सकती थी. पिछले दो बार से वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद चुने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में महज 1.5 लाख वोटों से जीत हासिल हुईं थी