राहुल गांधी अमेठी से ही लड़ेंगे चुनाव, आज राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा
अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह
चंडीगढ, 3 मई (विश्ववार्ता)देश की सबसे हॉट सीट में शुमार अमेठी के सियासी रण में कांग्रेस के दावेदार का इंतजार आज खत्म होगा
भले ही दावेदार को लेकर असमंजस हो लेकिन, कांग्रेसी यह मानकर चल रहे हैं कि अमेठी से शुक्रवार को राहुल गांधी ही नामांकन करेंगे। ऐसे में नामांकन का क्या रूट होगा, जुलूस कहां से निकलेगा, किस पदाधिकारी को क्या जिम्मेदारी दी गई है… इन तमाम बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी कहते हैं कि शुक्रवार के नामांकन को लेकर कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी की मांग है कि गांधी परिवार ही यहां से लड़े। हम सभी गांधी परिवार के लिए तैयारी कर रहे हैं। पार्टी का जो भी निर्णय होगा, उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। हमारी तैयारी पूरी है। कार्यकर्ता डटे हुए हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज काफी हलचल रही. शाम को पार्टी कार्यालय में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीर वाला बड़ा होर्डिंग लगाया गया. एक होर्डिंग में लिखा गया कि ‘‘हाथ बदलेगा हालात. लड़गे ‘इंडिया’ जीतेगा इंडिया.”
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जुलूस के लिए 151 वाहनों की अनुमति मिली है. हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी आएंगे और सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.”