राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट
धन्यवाद प्रस्ताव पर PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बोला जमकर हमला
चंडीगढ़, 3 जुलाई (विश्ववार्ता)राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान की प्रति लेकर कूदने वालों ने संविधान दिवस का विरोध किया था। पीएम की इस टिप्पणी पर विपक्षी सांसद तिलमिला गए और उन्होंने हंगामा किया. साथ ही साथ कहा कि बोलने दो, बोलने दो. इसके अलावा विपक्ष ने पीएम मोदी के बीच भाषण में वॉकआउट किया. वहीं, पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से संविधान की वजह से उन्हें संसद तक पहुंचने का मौका मिला।
पीएम मोदी ने दोबार संबोधन शुरू करते हुए कहा, ‘यह लोग सच्चाई नहीं पचा पा रहे हैं। इसलिए मैदान छोड़कर भाग गए हैं। मैं तो कर्तव्य से जुड़ा हुआ हूं। मैं देशवासियों से जुड़ा हूं। देशवासियों को पल पल का हिसाब देना मेरा कर्तव्य हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ’10 सालों में किसानों को खेती में फायदा मिला है। एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी हुई। जिसको सबसे जरुरत थी, उनतक लाभ पहुंच भी नहीं पाया। जब किसान कल्याण केंद्र के दिल में हो तो लाभ कैसे होता है, इसका मैं सदन को उदाहरण देना चाहता हूं। मैंने किसान सम्मान योजना चलाई। हम तीन लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुके हैं। देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों की सच बोलने की ताकत भी नहीं होती। उनका सत्य से मुकाबला करना यह इनके हाथ में नहीं है। इतनी चर्चा के बाद भी जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है।’