राज्यसभा के लिए भाजपा की किरण चौधरी ने भरा नामांकन
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन
चंडीगढ, 21 अगस्त (विश्ववार्ता)हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची किरण चौधरी. विधानसभा पहुंचे सीएम नायब सैनी, विपलब देव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली. नामांकन का आज आखिरी दिन है.
इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि मैं सबसे पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी, मनोहर लाल, जेपी नड्डा और नायब सिंह सैनी समेत सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं। हमारे परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की नीतियों से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुई हूं… हमेशा से मैंने बहुत ईमानदारी और नीयत के साथ काम किया है और आने वाले समय में भी मैं राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाऊंगी।
बता दें किरण चौधरी को 20 साल बाद राज्यसभा जाने का मौका मिला है. वहीं बीजेपी के विधायकों के अलावा जेजेपी के चार विधायक अनूप धानक, राम कुमार गौतम, राम निवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग ने किरण चौधरी को समर्थन दिया है. साथ ही एचएलपी विधायक गोपाल कांडा और निर्दलीय विधायक नयन पल रावत ने भी किरण चौधरी को समर्थन दिया है।
बीजेपी ने किरण चौधरी को एक दिन पहले मंगलवार को ही उम्मीदवार घोषित किया. इससे पहले किरण ने भिवानी के तोशाम से कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्वीकार कर लिया है. दरअसल, किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी का भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद कांग्रेस छोड़ दिया था।