योगा गर्ल अर्चना मकवाना का नोटिस पीरियड आज हुआ खत्म
अर्चना मकवाना ने दिया दो टूक जबाव
अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि वाहेगुरु जी आप सच्च जानते हैं, कृप्या न्याय करें
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) स्वर्ण मंदिर में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस द्वारा दिया गया नोटिस अवधि आज खत्म हो रहा है। अर्चना को भेजे गए नोटिस के अनुसार उन्हें आज अमृतसर के ई-डिवीजन थाने में पहुंचकर जवाब देना होगा। वहीं अर्चना ने ऐलान किया है कि अगर एसजीपीसी शिकायत वापस नहीं लेती है तो वह कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं।
बता दें कि युवती ने कहा है कि यदि एसजीपीसी शिकायत वापिस नहीं लेते तो वह जवाब देने के लिए तैयाह है। 26 जून को युवती को अमृतसर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया था और 30 जून को पुलिस के समक्ष पेश होकर उसे अपना पक्ष रखना है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने बीते दिनों अपने अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि वाहेगुरु जी आप सच्च जानते हैं, कृप्या न्याय करें।
युवती का कहना है कि जब वह वहां योग कर रही थी, तो किसी ने भी उसे नहीं रोका, अगर रोका होता तो वह तस्वीर डिलीट कर देती। उसने आगे कहा कि जो लोग रोज वहां जाते उन्हें नियम सही तरह नहीं पता, तो वह फिर गुजरात से है, उसे तो बिल्कुल नहीं पता था।
अर्चना मकवाना को अमृतसर पुलिस ने एक सप्ताह पहले 26 जून को नोटिस भेजा था। जिसमें उन्हें आज रविवार 30 जून को अमृतसर पुलिस के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखना है।
अब देखना यह है कि अर्चना इस नोटिस का जवाब देती हैं या पुलिस से और समय मांगती हैं। हालांकि अर्चना ने कल फिर से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। जिसमें उन्होंने लिखा कि वाहेगुरु जी आप सच्चाई जानते हैं, कृपया न्याय करें।’इसमें अर्चना मकवाना ने श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास आपत्तिजनक फोटो खींची और उसे जानबूझकर वायरल कर रही हैं। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है।