मौसम विभाग ने आज चंडीगढ़ में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया
पंजाब में बारिश का अलर्ट! गर्मी से मिलेगी राहत, छाए रहेंगे बादल
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ में मानसून की सुस्ती के बाद एक बार फिर तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज शहर में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके बाद 16 जुलाई को शहर में फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा।
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है इस बीच मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जो लोग घर से बाहर काम करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले यहां के मौसम की सारी जानकारी ले लें. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मानसून के निष्क्रिय रहने के बाद पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में मौसम फिर से गर्म और उमस भरा बना हुआ है. पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को तापमान 1.2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. लेकिन आज से मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और एसएएस नगर समेत 10 जिलों में आज बारिश, हवा और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इतना ही नहीं इन इलाकों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
उधर हिमाचल में मानसून कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि मानसून की तीव्रता घटी है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर 16 तक कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है.