मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान पूरे देश में मानसून के पहुंचने की जताई संभावना
पंजाब, हरियाणा समेत ये राज्य कर रहे है पलकें बिछाये इंतजार
हिमाचल प्रदेश में ओरेंज अलर्ट जारी
चंडीगढ़, 29 जून (विश्ववार्ता)दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। हालांकि अभी भी कुछ राज्य ऐसे हैं जो मॉनसून का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। जिसमें हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके शामिल हैं मानसून हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों छोड़कर पूरे देश में पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा है। हरियाणा के कुछ हिस्से, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और इलाकों, मध्य प्रदेश के शेष भाग, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और भाग और उत्तराखंड के शेष भाग तक पहुंच गया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खीरी, मुरादाबाद, ऊना, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है।
पश्चिम विक्षोभ और मानसून के प्रभाव से बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के अलावा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न स्थानों पर अत्यधिक वर्षा हुई है। पंजाब, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 12 में से सात जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने के संकेत देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज और कल चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं सोमवार और मंगलवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पहुंचा था। मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक शिमला में 84 मिलीमीटर और उपनगरीय क्षेत्र जुब्बारहट्टी में 136 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं गोहर में 42 मिलीमीटर, मशोबरा में 39.5 मिलीमीटर, स्लापर में 34.6 मिलीमीटर, कुफरी और शिलारू में 24.2 मिलीमीटर, सराहन और बर्थिन में 22 मिलीमीटर, घागस में 18.8 मिलीमीटर, कारसोग में 18.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।