मोहाली वासियों के लिए जरूरी खबर, इस तारिख को करना पड सकता है परेशानी का सामना
पढिये जरूरत की खबर
मोहाली, 20 अप्रैल (सतीश कुमार पप्पी) पंजाब राज्य बिजली बोर्ड द्वारा वाटर सप्लाई स्कीम फेज-1 से 4 कजौली वाटर वक्र्स में ग्रिड की जरूरी मुरम्मत की जानी है। इसलिए मोहालीवासियों को 22 अप्रैल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण कजौली में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते यहां की मोटर ना चलने के कारण पानी की सप्लाई भी प्रभावित होगी।
इस संबंधित जानकारी देते हुए वाटर सप्लाई और सैनिटेशन मंडल-2 के कार्यकारी इंजीनियर ने बताया कि वाटर सप्लाई द्वारा कजौली स्कीम फेज-1 और 4, कजौली की पानी की सप्लाई की 22 अप्रेल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इसके लिए मोहाली शहर में फेज-1 से 7, सैक्टर-70, 71 गांव मटोर, शाही माजरा, फेज-9-10-11 पर इंडस्ट्रीयल ग्रोथ फेज1-से 5 मोहाली में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि 22 अप्रेल को सुबह पानी की सप्लाई शाम जैसे रहेगी, दोपहर पानी की सप्लाई नहीं रहेगी और शाम को कम प्रैशर रहेगा। उन्होंने शहर वासियों को इस स्थिति में विभाग को सहयोग देने की अपील की है।