मोहाली जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से इतने लाख पौधे लगाकर रचा इतिहास
यदि पर्यावरण स्वच्छ होगा तो हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे और बीमारियों से बच सकेंगे-कुलजीत रंधावा
चंडीगढ, 24 जुलाई (सतीश कुमार पप्पी) मोहाली प्रशासन ने जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य को 1.5 लाख पौधे लगाकर इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत विधायक कुलजीत सिंह रंधावा और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने लालडू-हंडेसरा रोड पर स्थित गांव जोहलां कलां में जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह के दौरान पौधे लगाकर की। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों के साथ मिलकर करीब 10 हजार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेराबसी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के पर्यावरण के संरक्षण पर पूरा ध्यान दे रही है। आज जब पूरा विश्व पर्यावरणीय समस्याओं से जूझ रहा है तो पर्यावरण संरक्षण का महत्व और भी बढ़ जाता है।
यदि पर्यावरण स्वच्छ होगा तो हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे और बीमारियों से बच सकेंगे। साथ ही आने वाली पीढिय़ों को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जिस गति से किसान अपने खेतों से पेड़ काट रहे हैं, आने वाली प्रजातियों को सांस लेने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन भी नहीं मिलेगी। इसलिए पेड़ों को काटने की कुप्रथा को छोडक़र पौधे लगाने का अभियान शुरू करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पौधारोपण करते समय स्थानीय पौधे लगाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में एक बार इस गांव में आकर अपने द्वारा लगाये गये पौधों को देखेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री आशिका जैन ने कहा कि जिले में मिशन ग्रीन का संदेश बड़े पैमाने पर फैलाने के लिए एक दिन में कुल 1.5 लाख पौधे लगाये गये हैं।