मूसलाधार बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में किया जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिल्ली में आज स्कूल बंद
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट
चंडीगढ, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) राजधानी दिल्ली में को हुई भारी बारिश की वजह से गुरुवार यानी आज दिल्ली में सभी स्कूल स्कूल बंद रहेंगे। देर रात दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। दरअसल, दिल्ली में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई।
गाजियाबाद में सड़क पर लगा होर्डिंग गिरने से मुकेश गोस्वामी (55) की मौत हो गई। वहीं, खोड़ा के निर्माणाधीन नाले में पानी भरने से मां तनुजा (22) और तीन साल के बेटे प्रियांश की डूब जाने से जान चली गई। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में जिम की छत गिरने से दो युवक घायल हो गए। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।