मुंबई में भारी बारिश के बीच 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द या डायवर्ट
भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा ,CM शिंदे ने की बैठक
चंडीगढ 8 जुलाई (विश्ववार्ता) महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा और सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की उम्मीद है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ है और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं. कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं हैं.उड़ान संचालन प्रभावितसोमवार सुबह मुंबई में भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. करीब 50 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.ट्रेनों पर क्या असरपटरियों पर पानी और गाद भरने से लंबी दूरी की कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं.
कसारा-टिटवाला कॉरिडोर पर OHE खराब होने से भी ट्रेनें थमीं रहीं. वहीं जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. मलाड-सीएसएमटी एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. पुणे-सीएसएमटी प्रगति एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.स्टेशनों पर फंसे यात्रीकाम पर जाने वाले लाखों यात्री कई स्टेशनों पर फंस गए है. लोगों को सड़कों, रेलवे ट्रैक, निचले इलाकों में पानी भरे होने, घरों, दुकानों या दफ्तरों में पानी भरने, मेट्रो बंद होने और कई जगहों पर आवागमन बाधित होने का सामना करना पड़ रहा है.रास्ते किए गए डायवर्ट1. एलबीएस रोड पर बेस्ट ट्रैफिक को विनोबा भावे रोड, कुर्ला के रास्ते डायवर्ट किया गया है2. दहिसर सबवे रूट नंबर-709 को घर्टन पाड़ा ब्रिज के रास्ते डायवर्ट किया गया है.3.
गांधी मार्केट रूट नंबर 521 और 368 को भाऊ दाजी रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया है.4. अंधेरी सबवे रूट नंबर 251,4,84,202,203 को डी एन नगर के रास्ते डायवर्ट किया गया.5. तिलक रोड रूट नंबर 521 को शारदा सिनेमा के रास्ते डायवर्ट किया गया6. साईनाथ सबवे मलाड रूट नंबर 345 और 460 को मदीना मंजिल फ्लाईओवर गोरेगांव के रास्ते डायवर्ट किया गया.7. साईनाथ सबवे मलाड रूट नंबर 281 को साईनाथ रोड पर रोका गया है8. शिव सृष्टि कुर्ला रूट नंबर 361 और 363 को कुर्ला सिग्नल के रास्ते डायवर्ट किया गया9. कुर्ला सिग्नल रूट नंबर 58,59,60 को अमर महल सुमन नगर के रास्ते डायवर्ट किया गया.10. गोवंडी स्टेशन रूट नंबर 360 और 364 को देवनार गांव के रास्ते डायवर्ट किया गया.एलबीएस रोड पर भरा पानीबारिश के कारण एलबीएस रोड में पानी भर गया है. यहां स्थित दुकानों के अंदर भी पानी पहुंच गया है.
लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात बाधित रही और लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.#WATCH मुंबई: भारी बारिश के कारण मुंबई शहर में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है।