माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन पर भारत सरकार ने दिया बयान
माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी खराबी पर सरकार ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ, 19 जुलाई (विश्ववार्ता) आज सुबह से माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आई है, जिसकी वजह से दुनिया भर के एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर इसका असर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर डाउन को लेकर के भारत के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईटी मंत्रालय वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है।
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर बीजेपी नेता और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री तथा केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “Microsoft 365 और Microsoft सुइट का इस्तेमाल लाखों भारतीय करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी आउटेज कई कंपनियों के व्यवसाय और संचालन को बाधित करता है। मुझे उम्मीद है कि माइक्रोसॉफ्ट इसे बहाल करेगा। मुझे विश्वास है कि भारत सरकार माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि सेवाएं यथाशीघ्र बहाल हो जाएं।”
- विंडोज को सेफ मोड या विंडोज रिकवरी एनवायरमेंट में बूट करें.
- क्राउडस्ट्राइक डायरेक्टरी: C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike directory पर नेविगेट करें.
- “C-00000291*.sys” से मिलती-जुलती फाइल का पता लगाएं और उसे डिलीट कर दें.
- होस्ट को सामान्य रूप से बूट करें.
CERT-In की एडवाइजरी के मुताबिक आप लेटेस्ट अपडेट के लिए क्राउड स्ट्राइक के सपोर्ट सेक्शन supportportal.crowdstrike.com को भी चेक कर सकते हैं.