मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट का आज होगा जारी
इस पर क्लीक कर चेक कर सकेगें रिजल्ट का परिणाम
चंडीगढ, 24 अप्रैल (विश्ववार्ता) मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ आज घोषित हो सकता है।
रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद नतीजों का लिंक mpbse.nic.in एवं mpresults.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र https://result.amarujala.com पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। यहां पर रिजल्ट पर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक डालकर अपना परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राएं देख सकेंगे।
इस बार 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।