मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक हादसा
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से इतने लोगों की मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ, 14 जून (विश्ववार्ता):मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां आज शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. हादसे के समय टैक्टर-टॉली में करीब 30 लोग सवार थे। सभी रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे, इस दौरान दुरसड़ा थाना क्षेत्र के जोरा मैथाना पाली गांव के पास सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हो गया। हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दीसवार गांव के श्रद्धालु कई ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जवारे चढ़ाने के लिए रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी, जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं हैं. इनमें एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं।
दर्दनाक हादसे में पाणकुंवर पति बृजभान (40), पुष्पा पति रामचरण पाल (60), उषा पति महेश बड़ाई (40), कृष्णकांत पिता भागवत प्रजापति (13), सुशीला पति हरिराम प्रजापति (40), तेजा पति लक्ष्मण (55), कल्लू दांगी पिता जगत सिंह (22), चेतराम पाल उम्र (80) , रामकली पति रामस्वरूप अहिरवार (50), पंकु पति लालाराम अहिरवार (70), पुष्पेंद्र पिता नाथूराम दांगी (30), रामकू पति बंसी केवट (50), दीक्षा पिता रामप्रसाद पाल (17), धनवती पति शियाशरण (50), धनवंती केवट पति लखन (40),वीरवती पाल पकि प्रागिलाल (50) और रानी अहिरवार पति चंदन (32) घायल हुई हैं।