मंहगाई का एक और बडा झटका, चंडीगढ़ में टमाटर ने लगाया शतक
कई जगह टमाटर 200 के पार
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) देश मे मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी है। फल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। चंडीगढ़ में टमाटर ने शतक पूरा कर लिया है। रविवार को शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सेक्टर 26 में जहां टमाटर 80 रुपये किलो बिका, वहीं सेक्टरों और अपनी मंडी में कीमत 100 के पार हो गई है। इसे लेकर लोगों के बीच चर्चा होने लगी है। महिलाएं परेशान हैं, उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी टमाटर की कीमत उसे पहुंच से दूर न कर दे। बीते साल शहर में टमाटर 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था।
बरसाती मौसम शुरू होने के बाद ही सब्जियों के दामों में इजाफा होना शुरू हो गया था। देश और प्रदेश की बात करें तो टमाटर इन दिनों सौ से डेढ़ सौ रूपये किलो बेचा जा रहा है लेकिन रेवाड़ी में इसके दाम 200 रूपये पार हो गए हैं। टमाटर के दाम 200 रूपये होने के बाद अब लोग टमाटर से तौबा करने लगे हैं।
दुकानदारों की मानें तो अब ग्राहक टमाटर के दाम सुनकर ही किनारा कर लेते हैं यदि कोई खरीदता भी है तो वह 100 से 200 ग्राम ही खरीद कर चला जाता है। टमाटर की फसल अब हिमाचल प्रदेश से ही आ रही है। ऐसे में टमाटर की मात्रा बहुत कम होने की वजह से दामों में इजाफा हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बरसात के चलते अब टमाटर के दामों में और इजाफा हो सकता है। ै वही चंडीगढ़ में टमाटर का भाव एक बार फिर चिंता का विषय बनने लगा है। टमाटर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।
अगर टमाटर की कीमत पर गौर करें तो दो महीने में प्रति किलो रेट 25 रुपये से 100 रुपये पर आ गया है। वहीं आढती इस बात की आशंका भी जता रहे हैं कि अगर बारिश से आवक ज्यादा प्रभावित हुई तो जल्द ही दाम में और तेजी आएगी।