भारत सरकार शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर से 50 अध्यापकों को करेगी नैशनल अवार्ड से सम्मानित
पंजाब से कुल इतने अध्यापको को मिलेगा नैशनल अवार्ड, जानिए किनका हुआ चयन ?
चंडीगढ़, 28 अगस्त (विश्ववार्ता) ,mभारत सरकार इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर से 50 अध्यापकों को नैशनल अवार्ड से सम्मानित करने जा रही है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के टीचरों को नैशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। ऐसे शिक्षक, जिनके बेहतरीन योगदान ने कई छात्रों का भविष्य ही बदल दिया है। ऐसे ही शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए हर साल शिक्षक दिवस के मौके पर नेशनल टीचर्स अवार्ड (National Teachers Award) दिए जाते हैं। नेशनल टीचर्स अवार्ड की जारी हुई सूची में पंजाब के बरनाला से पंकज कुमार गोयल, बठिंडा से रजिंदर सिंह शामिल हैं।
पुरस्कार समारोह 5 सितंबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाएगा। 3 सितबंर (दोपहर) से 6 सितंबर तक शिक्षकों के रहने- खाने की व्यवस्था होटल ‘द अशोक’, 50-बी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली 110021 (फोन: 011-26110101) में की गई है। 3 सितंबर को शाम 5 बजे होटल में एक ब्रीफिंग मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए चयनित शिक्षकों को अपना रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर और ई-मेल देखते रहनेके लिए कहा है। यदि कोई और स्पष्टीकरण है तो शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सलाहकार (81786-19494) और अजय कुमार, अंडर सचिव (98992-28899) से संपर्क करें।