भारत बना टी-20 का बादशाह! …
अर्शदीप, बुमराह, हार्दिक और सूर्य के कैच ने अफ्रीका के जबड़े से छीना विश्व कप ट्रॉफी
रोहित की कप्तानी में आठ महीने के अंदर दो विश्व कप में दिखा भारत का दबदबा
फिर विराट-रोहित का संन्यास हर भारतीय को को भावुक
कोच राहुल द्रविड़ को विदाई के रूप में विश्व कप का विजई तोहफा
सूर्यकुमार यादव के बाउंड्री लाइन पर इस शानदार कैच ने पलटा दिया पूरा मैच
चंडीगढ़, 30 जून (विश्ववार्ता) रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर पूरे भारत को खुशियों से भर दिया. भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को 7 रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया।
हार्दिक पंड्या ने 20 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोहली ने इस जीत के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी।
मैच का आखिरी ओवर फेंकने हार्दिक पांड्या आए थे और स्ट्राइक पर डेविड मिलर थे. भारत और टी20 खिताब के बीच में सिर्फ डेविड मिलर थे. हार्दिक ने ऑफ़ स्टम्प के एक लो फुल टॉस फेंकी थी. मिलर ने इसे लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेल दिया. लग रहा था कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सीमा रेखा के ठीक आगे शानदार कैच लपका.
भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ को विदाई के रूप में विश्व कप का विजई तोहफा दिया। यह विश्व कप द्रविड़ का आखिरी कार्यकाल था। द्रविड़ के चेहरे पर मुस्कान साफ तौर पर देखी जा सकती है। उनके कार्यकाल में भारत 4 में से 3 आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची, जबकि एक का खिताब जीता।