भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज
दो अजेय टीमों के बीच आज खेला जाएगा फाइनल
टीम इंडिया के पास 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका
चंडीगढ़, 29 जून (विश्ववार्ता) कप्तान रोहित शर्मा की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में आज दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। यह मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा। 2007 की विजेता भारतीय टीम के पास 17 साल बाद फिर से टी20 विश्व चैंपियन बनने का मौका है। भारतीय टीम इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों अब तक इस विश्व कप में अपराजेय हैं। भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 विश्व कप फाइनल है। वहीं, द. अफ्रीका पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत अंतिम बार 10 साल पहले 2014 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।
भारतीय टीम किसी भी प्रारूप में विश्व चैंपियन बनने का सपना पिछले 13 वर्षों से देखती आ रही है। रोहित की टीम के पास 17 वर्ष बाद टी20 विश्व कप जीतने का तो मौका होगा ही साथ में 2011 के बाद टीम इंडिया को एक बार फिर विश्व विजेता का ताज पहनाने का भी अवसर होगा। भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है और 11 साल के आईसीसी के सूखे को खत्म करने का भी मौका होगा।
भारत की ताकत और कमजोरी
कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में हैं। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के साथ ही बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा हैं। मध्य क्रम में शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं विराट का बल्ला भी अब तक शांत रहा है।
दक्षिण अफ्रीका की ताकत और कमजोरी
कैगिसो रबादा और एनरिक नोत्र्जे के साथ तबरेज शम्सी तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक 200 से अधिक रन बना चुके हैं। टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। डिकॉक को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है।