भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीता लगातार दूसरा टी20 मैच
मेहमान 2-0 की अजेय बढ़त पर
चंडीगढ, 29 जुलाई (विश्ववार्ता): भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ सात विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बारिश की दखलंदाजी का सामना करना पड़ा। पहले ओवर की सिर्फ तीनों गेंदों पर ही मैच रोक दिया गया। उस दौरान भारत का स्कोर 6/0 था और जायसवाल-सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने ओवर्स में कटौती और भारतीय टीम को नया लक्ष्य 78 रनों का मिला जो उन्हें आठ ओवरों के भीतर हासिल करना था। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बनाए और यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय फैंस की नजर दूसरे मैच में ही सीरीज कब्जाने पर लगी थी और आखिरी में यह काम आसानी से हो भी गया.. इस मैच के लिए भारत ने अपनी फाइनल XI में एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया, लेकिन संजू मौके का फायदा नहीं उठा सके और खाता भी नहीं खोल सके. चलिए आप मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लीजिए:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो