भारत ने तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को दी करारी शिकस्त
वाशिंगटन सुंदर की उम्दा गेंदबाजी, टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का जलवा
चंडीगढ 10 जुलाई (विश्ववार्ता)भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 23 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।
हरारे में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 182/4 का स्कोर बनाया।
जवाब में चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 159/6 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर रहे.शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।
जिम्बाब्वे की टीम ये मुकाबला हारी जरूर लेकिन उसने अंत तक लड़ाई की. एक वक्त पर जिम्बाब्वे की आधी टीम सिर्फ 7 ओवर में निपट गई थी. स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 39 रन थे. लेकिन इसके बाद डियोन मेयर्स और विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने बेहतरीन बैटिंग कर टीम इंडिया को अच्छी टक्कर दी. मेयर्स ने 49 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए. वहीं मडांडे ने 26 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. हालांकि ये पारियां जिम्बाब्वे को जिताने के लिए काफी नहीं थीं।
तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलावों के अलावा अपनी ओपनिंग साझेदारी भी बदल दी. कप्तान गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपन करने उतरे. जायसवाल और गिल ने मलिकर 49 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया. जायसवाल 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा 9 गेंदों में 10 ही रन बना सके. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. गिल 49 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. वहीं गायकवाड़ महज एक रन से अर्धशतक चूक गए।