भारत ने टी20 विश्व कप में लगाया जीत का ‘चौका’
अफगानिस्तान को हराया
सूर्या की चमक और बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी
चंडीगढ, 21 जून (विश्ववार्ता) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी20 विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया और सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में जीत दर्ज की। इस चरण में यह भारत का पहला मुकाबला था और टीम ने विजयी शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बुमराह और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट झटके जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में अफगानिस्तान को 134 रनों पर ढेर कर दिया।
इस जीत से भारतीय टीम 2 अंक लेकर ग्रुप ए के सुपर 8 पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का नेटरन रेट 2.35 का है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 3 में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की जीत के 5 हीरो रहे, किसी ने गेंदबाजी तो किसी ने बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने एक छोर संभाले रखा और 28 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने अपनी इस आक्रामक पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम इंडिया एक समय 62 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट शामिल थे. एक ओर जहां ये धुरंधर फेल हो रहे थे वहीं सूर्या ने गजब की बल्लेबाजी की।
अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमरजई ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन किया और स्कोर का बचाव करने में सफलता हासिल की। भारत का सामना अब शनिवार को बांग्लादेश से होगा। भारत सुपर आठ चरण के ग्रुप एक में दो अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है।