भारत ने जीता चौथा टी20 मैच, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
गिल-जायसवाल की मैच जिताऊ साझेदारी
सीरीज पर किया कब्जा
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 T20I की सीरीज का चौथा मैच हरारे में है. इससे पहले खेले 3 मुकाबलों में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी. जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीता था. जबकि, उसके बाद के दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे. टीम इंडिया ने चौथे T20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार (14 जुलाई) को खेला जाएगा।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जिम्बाब्वे ने मारुमानी और मधवेरे की 63 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की नाबाद साझेदारी की बदौलत 15.2 ओवर में 156 रन बनाए और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाए। जायसवाल ने 29 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया जबकि गिल ने अपने अर्धशतक को पूरा करने के लिए 35 गेंदों का सहारा लिया। दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए इस मुकाबले को 28 गेंदों के शेष रहते खत्म कर दिया। इस मैच में जायसवाल 53 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 93 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, गिल ने 39 गेंदों में 58 रन बनाए। दोनों इस मैच में नाबाद रहे।