
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला
भारत ने कंगारुओं का तोड़ा घमंड
रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 छक्के लगाने वाले बने पहले बल्लेबाज
चंडीगढ, 25 जून (विश्ववार्ता) पिछले साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद आखिरकार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की कड़वी दवा पिला दी। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में हराकर कंगारुओं को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, ज। ऑस्ट्रेलिया ने उस वक्त फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके लिए आगे की राहें बेहद मुश्किल कर दी है। भारत ने सुपर आठ चरण में अपने तीनों मैच जीते और वह छह अंकों के साथ ग्रुप एक में शीर्ष पर रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों के बाद दो हार और एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान का मंगलवार सुबह बांग्लादेश से मुकाबला होना है और अगर टीम वो मैच जीतने में सफल रही तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी और ऑस्ट्रेलिया का सफर यहीं थम जाएगा।
रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। रोहित के आउट होने के बाद भले ही भारतीय पारी थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन ऋषभ पंत (15), सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पांड्या (27*) ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वहीं, विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे और टूर्नामेंट में दूसरी बार खाता खोले बिना आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और स्टोइनिस ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, जोश हेजलवुड को एक सफलता मिली।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को कुलदीप के हाथों कैच कराया। इसके बाद मोर्चा मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में कुलदीप ने कप्तान मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, वह ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके। उन्हें कुलदीप ने बोल्ड किया। उन्होंने 20 रन बनाए। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस सिर्फ दो रन बना सके।
भारत ने इस मैच में दमदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा। इस विश्व कप में यह पहली बार है जब भारत ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया। टी20 विश्व कप में भारत का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन बनाए थे। वहीं, मौजूदा टू्र्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे। यह मैच भारत ने जीता था। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 15 छक्के लगाए। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 13 छक्के लगाए थे।
जबरदस्त कप्तानी और बॉलिंग चेंज
पूरे मैच में रोहित शर्मा ही रोहित शर्मा छाए रहे। बल्ले से गर्दा उड़ाने के बाद उन्होंने कप्तानी में भी प्रभावित किया। खुद के ऊपर कभी दबाव हावी नहीं होने दिया। स्कोरबोर्ड पर टंगा रन कुशन उन्हें कूल बनाए रखने में मदद कर रहा था। इतना ही नहीं उनके फैसले भी लाजवाब रहे। वह लगातार फील्ड चेंज करते रहे। स्पिन और पेस बॉलिंग का जबरदस्त मकड़जाल बुना। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह (3/37) और स्पिनर कुलदीप यादव (2/24) ने अहम मौकों पर विकेट निकाले और भारत को मुकाबले में बनाए रखा। बुमराह ने भी कसी गेंदबाजी की।