भारत ने अंतिम टी-20 में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
गिल की सेना ने लगाया जीत का चौका
संजू सैमसन ने जड़ा अद्र्धशतक, इस गेंदबाज ने चटकाये 4 विकेट
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 42 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। भारत के लिए मुकेश कुमार ने कुल चार विकेट विकेट चटकाए। उन्होंने मधवेरे, बेनेट, अकरम और नगारवा को आउट किया। इसके अलावा शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को एक-एक सफलता मिली।
हरारे में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 167/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई। विश्व कप के ठीक बाद हुई इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया था और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते कई युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया गया था. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की अगुवाई शुभमन गिल कर रहे थे और उनकी अगुवाई में ‘यंगिस्तान’ ने जिंबाब्वे में अपना परचम लहराया है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत का चौका लगाते हुए मुकाबला अपने नाम किया. वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।
संजू सैमसन ने जड़ा अद्र्धशतक
सैमसन ने इससे पहले 45 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से 58 रन की पारी खेलने के अलावा रियान पराग (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े जिससे भारत ने छह विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. दुबे ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली. जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए।्र्र