भारत के 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने रचा इतिहास
विश्व खिताब जीतने वाले बने सबसे युवा चैलेंजर
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 17 साल की उम्र में कैंडीडेट्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा। गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला। विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे। वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे।
चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चुनौती दी थी।
गुकेश ने 14वें और अंतिम राउंड में अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने टूर्नामेंट में संभावित 14 में से 9 अंक के साथ अभियान का समापन किया। इस वजह से वर्ल्ड चैंपियन के चैलेंजर का फैसला किया गया। इस जीत से डी गुकेश का साल के आखिरी क्वार्टर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चीन के डींग लाइरेन से मुकाबला तय हो गया है।
चेन्नई के डी गुकेश ने कास्पारोव का रिकॉर्ड बड़े अंतर से बेहतर किया। रूसी दिग्गज तब 22 साल के थे जब उन्होंने 1984 में क्वालीफाई किया और हमवतन एनेटोली कारपोव से मुकाबला तय किया था।