भारत के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने परिवार संग देखी‘लापता लेडीज
बॉलीवुड का यह बडा अभिनेता भी रहा मौजूद
सुप्रीम कोर्ट में फिल्म स्क्रीनिंग का नोटिस हुआ था जारी
चंडीगढ, 10 अगस्त (विश्ववार्ता) भारत के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की पहल पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग हुई फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की डायरेक्टर किरण राव और निर्माता आमिर खान भी मौजूद रहे। सीजेआई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और उनके परिवारवाले एक साथ बैठकर डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखी।
स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर किरण राव और निर्माता आमिर खान भी मौजूद होंगे। दरअसल चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ को उनकी पत्नी ने ‘लापता लेडिज’ की स्क्रीनिंग का आइडिया दिया था। सीजेआई की पत्नी कल्पना दास ने यह फिल्म पहले देखी और उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने पति चंद्रचूड़ को इस फिल्म को देखने के लिए राजी कर लिया।
कल्पना दास की सलाह पर सीजेआई ने यह फिल्म देखने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग करवाकर यह भी सुनिश्चित किया कि सभी जज अपने परिवार वालो के साथ यह फिल्म देखें। बता दे कि,’लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत में तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की।
लेकिन जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई तो सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से बहुत प्यार मिला। और अब रिलीज के पांच महीने बाद फिल्म की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट (स्ह्वश्चह्म्द्गद्वद्ग ष्टशह्वह्म्ह्ल) में होने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,’लापता लेडिज’ फिल्म आज यानी शुक्रवार को शाम 4:15 बजे से शाम 6:20 बजे तक प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी।
एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में फिल्म स्क्रीनिंग का नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में लिखा था, ‘भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के पचहत्तरवें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के हिस्से के रूप में ‘लैंगिक समानता’ के विषय पर आधारित फिल्म ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन करने वाली सुश्री किरण राव और निर्माता श्री आमिर खान भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कहानी जहां ध्यान आकर्षित करने वाली थी तो वहीं कहानी में पिरोये गए कलाकार भी अपने किरदार से अलग छाप छोड़ते हुए दिखे। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में नजर आये। साथ ही रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ओटीटी पर भी सफल रही।