भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने जडा लगातार दूसरा शतक
ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज, मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले वनडे में भी उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी। अब लगातार दूसरा शतक जडक़र उन्होंने इतिहास रच दिया है। मंधाना ने 120 गेंद में 18 चौके और दो छक्के की मदद से 136 रन की पारी खेली। वहीं, उपकप्तान के अलावा कप्तान हरनप्रीत कौर ने भी शतक लगाया। वह 88 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन दो शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 325 रन बनाए।
मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
मंधाना वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल 10वीं महिला खिलाड़ी बन गईं। इन 10 खिलाडिय़ों ने मिलकर 11 बार ऐसा किया है। मंधाना से पहले एमी सैथटरवेट, जिल केन्नारे, डेबोरा हॉकी, केएल रॉन्टन, मेग लैनिंग, टैमी ब्यूमोंट, एलिसा हीली, नेट शीवर ब्रंट और एल वोल्वाड्र्ट ऐसा कर चुकी हैं।
स्मृति मंधाना कर सकती हैं रिप्लेस! स्मृति मंधाना ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से कई दिग्गजों को आइना दिखा दिया है। स्मृति मंधाना अगर मेल होती तो उन्हें भारतीय मेल टीम में आसानी से जगह मिल गई होती। स्मृति मंधाना मौजूदा भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकती हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस दौरान टीम का मिडिल ऑर्डर संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है।