भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने किया बड़ा कीर्तिमान स्थापित
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर
चंडीगढ 2 जुलाई (विश्ववार्ता) भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच अब खत्म हो गया है। चार दिन तक चले इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया को दूसरी पारी में महज 37 रन की जरूरत थी, जो उसने बिना किसी विकेट नुकसान के हासिल कर लिया। भारत ने इस टारगेट को 10वें ओवर में ही हासिल कर लिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। वैसे तो इस मैच में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन इस बीच गेंदबाज स्नेह राणा ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वो काबिलेतारीफ रहा। उन्हें मैच के दौरान 10 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया।
वोलवाड्र्ट ने लगाया पहला टेस्ट शतक
भारत ने इससे पहले 2002 में भी दक्षिण अफ्रीका को दस विकेट से हराया था। पहली पारी में 266 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। लौरा वोल्वाड्र्ट ने 122 और सुने लुस ने 109 रन बनाए। अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए वोल्वाड्र्ट और मारिजान कप्प ने रन बनाना जारी रखा। वोल्वाड्र्ट ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और एक ही साल में टेस्ट, वनडे तथा टी20 में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।
पारी की हार से बची दक्षिण अफ्रीका
कप्प को दीप्ति शर्मा ने 31 के स्कोर पर रन आउट किया। वहीं स्नेह राणा ने डेल्मी टकर को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। वोल्वाड्र्ट 122 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर रन आउट हुईं। दक्षिण अफ्रीका ने 300 रन का आंकड़ा पार किया जो भारत के खिलाफ उसका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। लंच के बाद सिनालो जाफ्टा रिटायर्ड हर्ट हो गई जबकि एन्ने डेर्कसन पांच रन बनाकर पूजा वस्त्राकर का शिकार हुई। नेदीन डि क्लेर्क और क्लास ने 23 रन की साझेदारी निभाकर टीम को पारी की हार से बचाया।